Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
परामर्शदात्री समिति की बैठक; पदाधिकारियों ने दिए सुझाव - Bharatpur Blog

परामर्शदात्री समिति की बैठक; पदाधिकारियों ने दिए सुझाव

जयपुर | सचिवालय में परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की। इसमें आईसीएआई, जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए नवीन शर्मा और सचिव सीए विजय कुमार अग्रवाल ने भाग लिया। उन्होंने राज्य के आगामी बजट को और अधिक प्रभावी व विकासोन्मुख बनाने के लिए सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने सुझाव में बताया कि राजस्थान सरकार ने राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान नौ नीतियां घोषित की थी। हालांकि संबंधित विभागों द्वारा इन नीतियों को लागू करने के लिए आवश्यक फॉर्म और दिशा-निर्देश अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। राजस्थान सरकार ने RIPS-2022 से संबंधित अस्पष्टताओं को दूर करने के लिए RIPS-2024 पेश किया है। हालांकि इसके कार्यान्वयन के लिए निर्धारित फॉर्म और दिशा-निर्देश अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। सरकार ने व्यवसायों को वित्तीय सहायता देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। हालांकि इन योजनाओं का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त विज्ञापन और जागरूकता कार्यक्रमों की कमी है। इस समस्या को हल करने के लिए, सरकार को पेशेवरों के साथ मिलकर प्रभावी जागरूकता अभियान तैयार करने और लागू करने चाहिए सहित कई सुझाव पेश किए।