पदोन्नत होकर बीकानेर आए 2 डीवाईएसपी, डीजी ने जारी की 48 की लिस्ट

बीकानेर | प्रदेश में 48 इंसपेक्टर पदोन्नत होकर डीवाईएसपी बने हैं जिन्हें जिलों में पोस्टिंग दी गई है। इनमें से दो डीवाईएसपी बीकानेर लगाए गए हैं। डीजीपी यूआर साहू ने इंस्पेक्टर से पदोन्नत होकर 48 डीवाईएसपी बने अधिकारियों की लिस्ट जारी कर जिलों में पोस्टिंग दी है। इनमें से गुरजिंद्रसिंह को बीकानेर पीएमडीएस से पीटीएस और टोंक से विक्रमसिंह चौहान को एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स में लगाया गया है। बीकानेर पीटीएस से कमला पूनिया को हनुमानगढ़ साइबर क्राइम में पोस्टिंग दी गई है।