पत्नी बेटे के साथ पीहर गई थी, 8.5 लाख की नगदी व जेवर ले गए चोर

अलवर| वैशाली नगर थाने के दिवाकरी मुल्तान नगर में फौजी के घर में चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मकान मालिक देवीराम गुर्जर फौजी है। घर में उनकी पत्नी हरिता और बेटा रहते हैं। हरिता अपने बेटे के साथ पीहर सहारूपुरा मालाखेड़ा गई हुई थी। 26 जनवरी को शाम को जब वह अपने घर दिवाकरी आई तो देखा कि घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर दोनों कमरों में संदूक और अटेची के ताले टूटे हुए थे और समान बिखरा था। साथ ही पैसे व जेवरात गायब थे। पीड़िता ने बताया कि 6 तोला सोने का मंगलसूत्र, 2 तोला कानों की झुमकी, ढाई तोले की चेन, ढाई तोले का हार, 4-4 ग्राम सोने की 2 अंगूठी, 2 तोले का टीका, 250 ग्राम चांदी की पायजेब, 500 ग्राम चांदी की कनकती सहित करीब 8.5 लाख रुपए चोर ले गए। एएसआई शिवलाल ने कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।