पत्नी दूसरी बार घर से भागी:डेढ़ लाख रुपए और जेवरात लेकर पुरुष मित्र के साथ फरार, पति ने दर्ज कराया केस

एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके पुरुष मित्र पर घर से नकदी व जेवरात चोरी कर ले जाने का आरोप लगाते हुए टिब्बी पुलिस थाना में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इससे पहले भी परिवादी की पत्नी उक्त व्यक्ति के साथ घर से चली गई थी। वह तब भी नकदी व जेवरात चोरी कर साथ ले गई थी। कोर्ट इस्तगासा के जरिए दर्ज हुए मुकदमे में राकेश सिंह (30) पुत्र गुरदीप सिंह रायसिख निवासी गुडिया तहसील टिब्बी ने बताया कि चार मई को रात्रि को वह व उसकी पत्नी सरोज रानी घर पर सो रहे थे। रात्रि लगभग करीब 12 बजे के करीब उसकी आंख खुली तो देखा कि उसकी पत्नी गायब थी। उसने आस-पास देखा, कहीं नहीं मिली। घर में अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखे संदूक का ढक्कन खुला हुआ था। कपड़े बिखरे हुए थे। चोरी की आशंका होने पर शोर मचाया तो उसके नाना मलकीत सिंह व चाचा सुरजीत सिंह मौके पर आ गए। उनके सामने संदूक की तलाशी लेने पर पता चला कि जमीन ठेके पर लेने के लिए रखे हुए लगभग डेढ़ लाख रुपए, 3 तौला सोना व 10 तौला चांदी के जेवरात गायब थे। राकेश सिंह के अनुसार उसे अंदेशा है कि उसकी पत्नी ने रुपए व जेवरात चोरी कर लिए, क्योंकि पहले भी 26 मार्च को उसकी पत्नी सरोज रानी को राजपाल उर्फ राजू पूत्र छीणा सिंह रायसिख निवासी सजराना जिला फाजिल्का, पंजाब बहला- फुसलाकर अपने साथ ले गया था। उस समय सरोज रानी 30 हजार रुपए, एक तौला सोना व 5 तौला चांदी के जेवरात चोरी कर ले गई थी। तब सरोज रानी ने वापस आने पर खुद स्वीकार किया था कि वह उक्त सामान चोरी कर ले गई है। पंचायत की ओर से सरोज रानी के साथ समझाइश करने पर उसने गलती स्वीकार कर घर बसाना स्वीकार किया। इस पर उसने सरोज रानी पर विश्वास करते हुए उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करवाई, लेकिन अब सरोज रानी ने पुन: राजपाल उर्फ राजू के साथ मिलकर उसके घर से चोरी करने व उसके घर बसने का षड्यंत्र रचा और उसके घर रखे रुपए व जेवरात राजपाल उर्फ राजू के सहयोग से चोरी कर फरार हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान बशीर चौकी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुखचैन सिंह के सुपुर्द किया है।