पति ने दूसरी महिला के साथ मिलकर पत्नी को पीटा, केस

अंबामाता थाने में एक महिला ने पति और उसकी महिला मित्र के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार गरीब नवाज कॉलोनी, मल्लातलाई निवासी मुस्कान बानो ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि गत 8 जून की शाम को पति जाकिर हुसैन एक युवती मीना गमेती के साथ रानी रोड पर घूम रहा था। विरोध करने पर दोनों ने उनके साथ मारपीट की। सूचना पर पहुंचे पिता और भाइयों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। मुस्कान ने दी रिपोर्ट में बताया कि 1 मार्च 2023 को जाकिर से उसकी शादी हुई थी। कुछ समय बाद पति और मीना के अवैध रिश्ते का पता चला। सास-ससुर ने भी पति से कुछ नहीं कहा। फिर वह मीना को घर लाने लगा। विरोध करने पर मारपीट करता था। इन्हीं हरकतों से तंग आकर वह पिछले 2 साल से पीहर में रह रही है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।