नेशनल स्किल एक्सपो -15 प्रदेशों की 46 टीमों ने दिखाए प्रोजेक्ट

सिटी रिपोर्टर. सीबीएसई की ओर से नेशनल स्किल एक्सपो एंड गाइडेंस प्रोग्राम का उद्घाटन गुरुवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल पाली रोड में हुआ। प्रिंसिपल स्वाति आचार्यी ने बताया कि उद्घाटन चीफ गेस्ट सीबीएसई के चेयरमैन राहुल सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में केरल कैडर के आईएएस प्रिंसिपल सेकेट्ररी डॉ. राजूनारायण स्वामी, सीबीएसई के स्किल एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. विश्वजीत साह, डीपीएस पाली रोड की प्रो-वाइस चेयरपर्सन आशा व्यास थी। स्किल एक्सपो में 13 राज्यों व 2 केंद्रशासित प्रदेशों की 46 टीमों के 1672 स्टूडेंट्स ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए। सीबीएसई के डिप्टी सेक्रेट्ररी सतीश पहल ने बताया कि स्किल एक्सपो में शामिल होने वाले प्रोजेक्ट इमर्जिंग टेक्नोलॉजी एआई, ब्यूटी वेलनेस, बैकिंग व फाइनेंस जैसी कई थीम पर थे। समापन समारोह में सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट बनाने वाले स्कूल को सम्मानित किया गया। पहले स्थान पर दो स्कूलें एसएसवीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस कोयम्बटूर और भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रतापनगर जयपुर रही। दूसरे स्थान पर एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली रही। तीसरे स्थान पर दो स्कूल संयुक्त रूप से विजेता रही इनमें एसईएस गुरुकुल पुणे और डीएवी सेंट्रेनरी पब्लिक स्कूल पश्चिम एन्क्लेव, नई दिल्ली रही। 18 स्कूलों के स्टूडेंट्स को दिए स्किल सीखने के टिप्स इसी तरह प्रिंसिपल सेक्रेटरी ऑफ गवर्नमेंट ऑफ केरल डॉ. राहुल स्वामी, सीबीएसई चेयरमैन राहुल सिंह व स्किल एजुकेशन डायरेक्टर विश्वजीत साहा ने अपने जोधपुर प्रवास पर स्टूडेंट्स को स्किल एजुकेशन व गाइडेंस पर बातचीत करते हुए उन्हें अपनी पसंद के क्षेत्र के स्किल को समझकर सीखने संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इसमें महेश पब्लिक स्कूल सहित अन्य 18 स्कूलों के स्टूडेंट्स, प्रिंसिपल्स व टीचर्स ने इसमें हिस्सा लिया। चेयरमैन कैलाश मोदी ने स्टूडेंट्स की बुद्धिमता व विषय के प्रति समझ को सराहा।