जयपुर| राजस्थान की पुरुष शूटिंगबॉल टीम ने लगातार चौथे साल मेडल जीता। 43वीं सीनियर नेशनल शूटिंगबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान टीम को कांस्य पदक ही मिला। पिछले साल स्वर्ण पदक जीता। पुरी, ओडिशा में 17 से 19 जनवरी तक आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में राजस्थान पुरुष टीम ने हरियाणा को सीधे सेटों में 21-12, 21-15 से हराया। राजस्थान ने 40वीं नेशनल में ब्रॉन्ज, 41वीं में सिल्वर, 42वीं में गोल्ड जीता था। यह जानकारी राजस्थान शूटिंगबॉल संघ के महासचिव डॉ.ओ.पी. माचरा ने दी। राजस्थान की ओर से कप्तान जसविंदर सिंह जसा ,संदीप कुमार व अनंतराम का प्रदर्शन सराहनीय रहा। राजस्थान महिला टीम चौथे स्थान पर रही। महिला टीम की सदस्य ज्योति राव को 2023-24 की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया और उन्हें 51 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिए गए। इस चैम्पियनशिप ने नेपाल में होने वाली एशियन चैम्पियनशिप के लिए टीम का चयन किया जाएगा।
