नेशनल गेम्स के लिए तैराक विधि का राज्य टीम में चयन

उदयपुर | उत्तराखंड में आगामी दिनों में होने वाले 38वें नेशनल गेम्स के लिए उदयपुर की राष्ट्रीय तैराक विधि सनाढ्य का राजस्थान टीम में चयन किया गया है। जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि महाराणा प्रताप खेलगांव सेंटर की विधि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो इवेंट 100 मीटर ब्रेस्ट, 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में भाग लेगी। यह तैराक जूनियर होते हुए भी सीनियर तैराकी में पदक प्राप्त कर चुकी है जो की उदयपुर जिले के लिए एक बडी उपलब्धि है। साथ ही विधि जूनियर राजस्थान चैम्पियन भी रह चुकी है। विधि मंगलवार को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए प्रस्थान करेगी। चयन होने पर खेलगांव के खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, प्रशिक्षक नरपत सिंह चूंडावत आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।