नुक्कड़ नाटक से नशे के दुष्परिणाम बताए

बीकानेर| अन्तरराष्ट्रीय दिवस नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत गावणीयार संस्था के सदस्यों ने गोगागेट सर्किल पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान नशा के दुष्परिणाम के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इसमें मारुत नशा मुक्ति केंद्र वल्लभ गार्डन के परामर्शदाता रेखा, जगदीश, मेडिकल टीम शमीम व संस्था प्रबंधक करण जोशी, संतोष, विनय पाल द्वारा सम्पन्न किया गया।