नीलगाय का बच्चा घायल मिला, समय पर रेस्क्यू से बची जान

बूंदी. नैनवां के गांव बांसी में एक नीलगाय का बच्चा लहूलुहान हालत में घूमता मिला। पिछले दोनों पैरों में गहरे घाव थे। गोशाला के लोगों ने यह देख तुरंत पूर्व मानद वन्यजीव प्रतिपालक बिट्ठल सनाढ्य को सूचना दी। बिट्ठल ने नैनवां रेंजर कविता जाट को जानकारी दी। इसके बाद वनकर्मियों की टीम भेजकर घायल नीलगाय के बच्चे को रेस्क्यू कराया गया।