Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा कैंप में 176 मरीजों ने कराया उपचार - Bharatpur Blog

निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा कैंप में 176 मरीजों ने कराया उपचार

भरतपुर। राजकीय आयुर्वेद एवं योग प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में लगाए गए दो दिवसीय निशुल्क योग प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में चर्म रोग, हृदयरोग, उच्च रक्तचाप, सिरदर्द, माइग्रेन स्पांडलाइटिस फ्रोज़न शोल्डर अनिद्रा आदि रोगों का 176 से अधिक रोगियों ने लाभ उठाया। शिविर के समापन के अवसर पर प्राचार्य डॉ यशपाल सिंह ने कहा कि महाविद्यालय की सभी सुविधाओं का लाभ लोगों को अधिक से अधिक मिल सके। उसके लिए समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर उपचार सुविधा उपलब्ध कराए जाने की बात कही। उपाधीक्षक डॉ चन्द्र प्रकाश दीक्षित द्वारा शिविर में आए सभी रोगियों को संतुलित खानपान एवं नियमित रूप से दिनचर्या में योग व्यायाम करने की सलाह दी। शिविर में दूर दराज से आए रोगियों ने उपचार से लाभ मिलने पर शिविर पुनः लगाए जाने की बात कही। शिविर प्रभारी डॉ प्रियंक शर्मा ने दो दिवसीय शिविर की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया। शिविर में डॉ निमिका कौशिक मेल नर्स भगवान सिंह रजनीश लता गरिमा जगनलाल आदि अधिकारी कर्मचारियों एवं बीएनवाईएस और बीएससी नर्सिंग के छात्र छात्र-छात्राओं द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। संचालन डॉ कुलदीप शर्मा द्वारा किया गया।