बीकानेर| बीकानेर नगर निगम कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष महेश आचार्य ने स्वायत शासन विभाग, जयपुर के राजेश यादव, प्रमुख शासन सचिव के बीकानेर प्रवास के दौरान फेडरेशन प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर ज्ञापन देकर िनगम में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त हो चुके कार्मिकों की समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन के माध्यम से ध्यानाकर्षण करवाया। प्रतिनिधि मंडल में फेडरेशन के संरक्षक शिवलाल तेजी, महासचिव नेक मोहम्मद, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक झा, मंत्री गजराज चांवरिया, मंत्री ईश्वर जावा तथा राहुल जादूसंगत शामिल थे।