नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार

भास्कर न्यूज | भरतपुर थाना अटलबंद क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म के संगीन मामले में पुलिस ने 30 वर्षीय आरोपी बृजेश पुत्र सीताराम,निवासी विजयनगर कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में गठित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, पिछले महीने 27 मई को एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी,जिसमें उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म का आरोप बृजेश पर लगाया गया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की आगे जांच जारी है।