नाबालिग का अपहरण कर रेप करने का आरोपी गिरफ्तार:9 माह से चल रहा था फरार, गंगधार पुलिस ने रामगंजमंडी थाना क्षेत्र से पकड़ा

झालावाड़ की गंगधार थाना पुलिस ने 9 माह पुराने एक मामले में नाबालिग को डिटेन कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता के बयान के बाद शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि गंगधार थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 16 अप्रैल को दर्ज प्रकरण में अपहृत नाबालिग पीड़िता को आरोपी के कब्जे से थाना रामगंजमंडी से डिटेन किया। पीड़िता के बयान के आधार पर शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस लंबे समय से आरोपी को तलाश कर रही थी। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस थाना गंगधार में पोक्सो एक्ट को दर्ज हुए करीब 9 माह हो चुके थे। मामले में अपहृत नाबालिग पीड़िता व आरोपी की तलाश के लिए गंगधार थानाधिकारी अमरनाथ जोगी ने थाने की पुलिस टीम गठन कर तलाश शुरू की थी। इस पर 31 दिसम्बर को अपहृत नाबालिग पीड़िता को आरोपी के कब्जे से डिटेन किया गया था। जिसके बयान के बाद शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार किया गया।