नाथद्वारा में माहेश्वरी सतरंगी मेले में उमड़े लोग:नई पीढ़ी में समाज के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हुआ आयोजन

राजसमंद के नाथद्वारा में माहेश्वरी समाज के महेश युवा मंच की ओर से एक दिवसीय माहेश्वरी सतरंगी मेले का आयोजन हुआ। युवा मंच अध्यक्ष डॉक्टर पंकज राठी के अनुसार माहेश्वरी संतरगी मेले का आयोजन किया गया। राठी ने बताया कि मेले का उद्देश्य माहेश्वरी समाज में मनोरंजन के साथ-साथ व्यापार एवं नई पीढ़ी में समाज की प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। मेले में 25 स्टालें भी लगाई गई, जिसमें फूड फेस्टिवल, शॉपिंग गेम जोन, लाइव म्यूजिक, मनोरंजन स्टॉल शामिल थी। प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स का हुआ सम्मान
कार्यक्रम की शुरुआत महेश वंदना के साथ हुई। इस दौरान जूनियर से 8वीं कक्षा तक के प्रथम एवं द्वितीय पर स्थान आये प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए, इसके बाद कविता जूनियर, एकल नृत्य जूनियर, नाटक मंचन, दमशराज, अंतराक्षरी के कार्यक्रम हुये, जिसमे बच्चों के साथ महिलाओं ने भी बढ़—चढ़कर भाग लिया। डांस में तनिषा फर्स्ट, कियारा सेकंड रही
एकल नृत्य में तनिषा मंत्री प्रथम और कियारा काबरा द्वितीय रही। कविता गायन में काव्या सोमानी प्रथम और रियांशी सोमानी द्वितीय रही। अंताक्षरी प्रतियोगिता में पंकज काबरा एवं टीम प्रथम और प्रीति राठी एवं टीम द्वितीय रहे। नाटक मंचन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने समाज में चल रही कुरीतियों, मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से बच्चों में अलगाव, वृक्षारोपण का जीवन में महत्व विषयों पर सहज और सुन्दर मंचन किया।
इस दौरान समाज अध्यक्ष राजेश कहालिया, सचिव हरिवल्लभ लखोटिया, समाज के श्याम सुन्दर लखोटिया, श्याम राठी, मेला संयोजक हेमन्त मंडोवरा, राकेश अजमेरा, निर्मल सोमानी, भावेश काबरा, विकास मंडोवरा, मनोज छापरवाल, विष्णु काबरा, प्रितेश काबरा, जयेश राठी उपस्थित थे।