नशे की ओवर डोज से युवक की मौत, पार्क में मिला शव

भास्कर संवाददाता|श्रीगंगानगर नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई है। युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मृतक के पिता की ओर से कोतवाली थाने में मर्ग दर्ज करवाई गई है। जांच अधिकारी बस अड्डा चौकी प्रभारी एएसआई स्वर्णसिंह ने बताया कि रायसिंहनगर के रीको निवासी 39 वर्षीय राजू उर्फ रामू पुत्र गोविंद गिरी की नशे की ज्यादा मात्रा लेने से मौत हो गई है। उसका शव नेहरू पार्क में बुधवार को पड़ा मिला। देखने वालों ने इसकी सूचना देकर जिला अस्पताल भी पहुंचाया। लेकिन अस्पताल की इमरजेंसी में ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक के पास मिले दस्तावेजों से उसके पिता को सूचित किया गया। पिता ने परिवाद में बताया कि राजू उर्फ रामू नशा करने का आदी हो गया था। इस कारण वह काफी दिनों तक घर भी नहीं लौटता था। गोविंद गिरी रायसिंहनगर में रीको एरिया में रहता है और फैक्ट्री में काम करता है।