नवभारत साक्षरता परीक्षा आज होगी, 44320 अभ्यर्थी बैठेंगे

भास्कर संवाददाता | टोंक नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास के तहत 23 मार्च रविवार को परीक्षा होगी। यह परीक्षा जिले की सभी ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में आयोजित होगी। इसमें 44320 नवसाक्षर शामिल होंगे। परीक्षा विभिन्न राजकीय विद्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा अवधि 2 घंटे की होगी। नवसाक्षर अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय परीक्षा केंद्र पर जाकर ऑफलाइन परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा से जुड़ी प्रश्न पत्र सामग्री और टीएलएम का वितरण किया गया। यह प्रक्रिया मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुशीला करणानी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीताराम गुप्ता और सहायक परियोजना अधिकारी रामनिवास धायल की मौजूदगी में पूरी हुई। सभी पीईईओ और यूसीईईओ को परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन के निर्देश दिए गए। टोंक ब्लॉक में 4170 लर्नर्स की फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी परीक्षा होगी। इसके लिए 172 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ब्लॉक समन्वयक अब्दुल रशीद ने यह जानकारी दी। जिला स्तर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी और सहायक परियोजना अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। ब्लॉक कॉर्डिनेटर सहायक नोडल अधिकारी होंगे। पंचायत स्तर पर पीईईओ और यूसीईईओ नोडल अधिकारी होंगे। साक्षरता प्रभारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे।