Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
नवजात शिशुओं के लिए किए गर्म कपड़े बांटे - Bharatpur Blog

नवजात शिशुओं के लिए किए गर्म कपड़े बांटे

डूंगरपुर| मस्तान शाह बाबा की याद में शुक्रवार को एमएमबी ग्रुप ने शहर के जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए गर्म कपड़े बांटे। डॉ. महेंद्र डामोर, डॉ. निलेष गोठी, मेलनर्स राकेश सुथार, महेशचंद्र जैन, अशोक जैन, प्रदीप रोत, दीपक पंड्या, हितेश भंडारी, संदीप सेठीया, आसिफ मुल्तानी व ग्रुप सदर नूर मोहम्मद मकरानी के सानिध्य में वितरित किए। ग्रुप सदर मकरानी ने बताया कि ग्रुप मस्तान बाबा की याद में भामाशाहों के सहयोग से जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं को गर्म कपड़े देकर नवाचार किया। ग्रुप की ओर से गर्म कपड़े के भामाशाह धर्मेंद्र कलाल का आभार व्यक्त किया।