Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
नर्सेज़ ऑफिसर भर्ती में पदस्थापन पर सरकार का जताया आभार - Bharatpur Blog

नर्सेज़ ऑफिसर भर्ती में पदस्थापन पर सरकार का जताया आभार

झालावाड़| राजस्थान नर्सेज़ संयुक्त संघर्ष समिति झालावाड़ द्वारा नर्सिंग ऑफिसर भर्ती-2023 में चयनित नर्सेज के नर्सिंग ऑफिसर पद पर पदस्थापन आदेश जारी करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार जताया है। इस भर्ती में जिले में 122 नर्सेज को नियुक्ति दी गई है, जिससे इनके पदभार ग्रहण पश्चात आमजन को सहज चिकित्सा सुविधा मिलेगी। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के संरक्षक राधेश्याम पाटीदार, सलाहकार अरुण श्रृंगी, संयोजक ललित गुर्जर, मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष लोकेश मीणा ने बताया कि जिले की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करके आमजन को सहज सुलभ चिकित्सा मुहैया करने के लिए जिले के सबसे बड़े एसआरजी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज झालावाड़ में राजकीय/राजमेस के स्थाई नर्सिंग ऑफिसर के पदों के सृजन की मांग वर्षो से लंबित है।