जालोर | एक युवती द्वारा भागकर नजदीकी रिश्ते में शादी करने का मामला चर्चा में है। इससे आहत परिजनों ने मृत मानकर रविवार को बारहवें की रस्म कर ली। गत 2 अप्रैल की रात को लड़की भाग गई थी। परिजनों ने 3 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज कराई। पांच दिन पूर्व दोनों थाने में पेश हुए। जहां उन्होंने शादी करने की बात कहते हुए पुलिस सुरक्षा मांगी। पुलिस की मदद से दोनों युवक के घर पहुंच थे। उन्होंने शादी कहां की? इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। युवती के परिजनों ने युवक-युवती से समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने। रविवार को श्रद्धांजलि सभा के दौरान युवती के परिजनों ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें कहा कि आज से हमारा इस लड़की से कोई लेना-देना नहीं है। इसने समाज में हमारा नाम खराब किया है, इसलिए हमने आज इसका 12वां कर रिश्ता खत्म कर दिया है। बेटी की तस्वीर रखकर श्रद्धांजलि देते परिजन। शोकसभा भी रखी।
