बीकानेर | 200 रुपए के नकली नोट लेकर श्रीगंगानगर से बीकानेर आ रहा ट्रक ट्रेलर का चालक फरार हो गया और नाबालिग खलासी को संप्रेषण गृह भेज दिया गया। बीकानेर रेंज आईजी की स्पेशल टीम के एसआई देवीलाल सहारण और हेड कांस्टेबल विमलेश बिजारणिया की सूचना पर बजरंग धोरे के पास ट्रक ट्रेलर से 200 रुपए के 29 नकली नोट बरामद किए गए थे। ट्रक में सवार 17 साल के नाबालिग को निरुद्ध किया गया था। पुलिस के हाथ नाबालिग ट्रक का खलासी ही लगा। ट्रक का चालक हनुमानगढ़ में पीलीबंगा निवासी दीपक उर्फ संदीप है जो फरार हो गया। पुलिस ने नाबालिग को संप्रेषण गृह भेज दिया है और चालक की तलाश की जा रही है। ट्रक से 500 रुपए के 14 नोट और 200 रुपए के 62 नोट भी बरामद हुए जो असली पाए गए। पुलिस ने 29 नकली नोटों के साथ ही ये 19,400 रुपए भी जब्त कर लिए। अब तक की छानबीन में सामने आया है कि नकली नोट श्रीगंगानगर की रायसिंहनगर तहसील के मुकलावा से लाए गए। ट्रक मालिक हनुमानगढ़ में जोड़किया का रहने वाला महावीर गोदारा है जिससे पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि बीकानेर के चानी से ट्रक ट्रेलर में बजरी भरकर पदमपुर के पास 32 एमएल पर खाली किया गया था। वहां से ट्रक बीकानेर आते समय तलाशी में पुलिस को नकली नोट मिले। कोटगेट नोडल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज है जिसकी जांच एसएचओ विश्वजीतसिंह कर रहे हैं।