Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
ध्वजा परिवर्तन के साथ पाटोत्सव मनाया - Bharatpur Blog

ध्वजा परिवर्तन के साथ पाटोत्सव मनाया

उदयपुर| नाइयों की तलाई स्थित विश्वकर्मा मंदिर में वार्षिक पाटोत्सव शनिवार को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन से हुई। अध्यक्ष जगदीश सुथार ने बताया कि इस उत्सव के तहत मंदिर के शिखर पर ध्वजा को धारण कराई। इस दौरान जगदीश, कौशल सुथार, कैलाश सुथार, सुरेश सुथार और सुभाष सुथार सप|ीक सहभागी बने। बावजी का विशेष शृंगार : बड़गांव स्थित लोकदेवता राड़ाजी बावजी मंदिर का पाटोत्सव शनिवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर बावजी को स्वर्ण मुकुट धारण कराकर छप्पन भोग धराये। इस अवसर पर भक्ति संध्या का आयोजन हुआ।