भास्कर न्यूज | प्रतापगढ़ गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री हेमंत मीणा ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और समारोह की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी परसाराम ने राज्यपाल का संदेश वाचन किया। मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि आज हम देश के 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहे हैं, जो हमारे संविधान के लागू होने का दिन है। इस दिन भारत ने एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य बनने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने कुंभ के प्रयागराज के माध्यम से भारत की धार्मिक और सनातन संस्कृति को संजीवनी दी है और एक मजबूत राष्ट्र बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। समारोह में स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और संगीत की प्रस्तुतियां दी, जिसमें सेंटपॉल स्कूल के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान, माही गर्ल्स स्कूल की छात्राओं द्वारा योग प्रदर्शन और अन्य स्कूलों के बच्चों द्वारा समूह नृत्य एवं पीटी प्रदर्शन शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मनमोह लिया और समारोह को और भी रंगीन बना दिया। समारोह के दौरान विभिन्न विभागों ने झांकियों के माध्यम से अपनी गतिविधियों और कामों का प्रदर्शन किया। इसमें आईटीआई की झांकी ने पहला स्थान प्राप्त किया, उपवन संरक्षक विभाग ने दूसरा स्थान और शिक्षा विभाग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन झांकियों ने विभागों द्वारा किए गए कार्यों और सामाजिक योगदान को दर्शाया। उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न व्यक्तियों और संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिए… गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री हेमंत मीणा, नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर, कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया और एसपी विनीत कुमार बंसल ने प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में सुशीला मीणा, राहुल मीणा, मंगला कुमावत, वीर गांधा, लबिंद्र सोनी, कुलदीप सिंह चैहान, हिमांशी मकवाना, शिवराम सोनी, प्रवीण मीणा, आसू मीणा, खानूराम मीणा, गोविंद मीणा, केसर मीणा, मनीष मीणा, मुकेश मीणा, अमृतलाल मीणा शामिल हैं। इसके अलावा, टीना सोनी, अशोक पालीवाल, शंभू लाल पाटीदार, राजेश मेघवाल, हर्षित राज सोनी, राधा देवी, फूलवंती मीना, संतोष शर्मा, विजय लाल, निशा रानी, मनीष टेलर, संजीवनी सेवा संस्थान, सृष्टि सेवा संस्थान, रॉयल ग्रुप सेवा संस्थान, और विकास समिति पटेल चैक, छोटी सादड़ी सहित कई अन्य नागरिक स्वयंसेवकों और संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। इस समारोह में विभिन्न सरकारी विभागों और संस्थाओं को भी उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया, जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, नगर परिषद, और जल संसाधन विभाग प्रतापगढ़ शामिल थे। उपखंड अरनोद में पेंशनर समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोशनलाल आर्य, विशिष्ट अतिथि गट्टूलाल जैन और अध्यक्ष मांगीलाल कुमावत थे। पेंशनर समाज को इस वर्ष के पेंशनर दिवस पर भोजन की व्यवस्था के लिए गट्टूलाल जैन ने 25 हजार देने की घोषणा की। इसके अलावा, पेंशन भवन के विकास में भामाशाह और पूर्व प्रधानाचार्य रामलाल मीणा ने 21 हजार रुपए की घोषणा की। इस अवसर पर मोड़ीराम कुमावत, मोहन सिंह राणावत, भंवरनाथ, अब्दुल रशीद ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अमर सिंह चौहान ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। महाराणा प्रताप स्टेडियम में 76वां उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी भागचंद रेगर ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें हिमांशी, अंजलि मीणा, करिश्मा मीणा, और अन्य विद्यार्थियों ने देशभक्ति और सामाजिक जागरूकता पर आधारित नृत्य व नाटक प्रस्तुत किए। “साइबर जागरूकता” पर प्रस्तुत नाटक को सराहा गया। प्रधान समरथ मीणा ने क्षेत्र की प्रतिभाओं और संविधान स्थापना पर्व की महत्ता पर बल दिया। संचालन कन्हैयालाल मीणा और विजय सिंह राठौड़ ने किया। क्षेत्र के श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं, अधिकारियों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। छोटीसादड़ी| उपखंड अधिकारी यतींद्र पोरवाल को राजकीय सेवा में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय समारोह में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, कलेक्टर अंजली राजोरिया, और एसपी विनीत बंसल ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किए। गणतंत्र दिवस समारोह हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना, अध्यक्ष डॉ. जगन्नाथ सोलंकी और विशिष्ट अतिथि प्रधान सपना मीणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने ध्वजारोहण कर क्षेत्रवासियों को बधाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान, मां सरस्वती की पूजा और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आंजना ने देशभक्ति, एकता और महापुरुषों के योगदान पर बल दिया। अध्यक्ष डॉ. सोलंकी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि डॉ. दीपक मंडेला ने छात्रों को सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे समूह नृत्य, एकल गीत और कविता पाठ ने सभी का मन मोह लिया। माया प्रजापत, शिवानी प्रजापत, ललिता मीणा, और अन्य छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। क्षेत्र में समाज सेवा और रक्तदान के प्रति अद्वितीय समर्पण का उदाहरण पेश करते हुए लोकेश कुमार रेगर को उपखंड स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। अब तक 21 बार रक्तदान करने वाले लोकेश को उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशंसा पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई। मूंगाणा | कस्बे के पास राउमावि जगलावदा में कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान राय-लाल मीणा ने की। मुख्य अतिथि सरपंच मनोहर मीणा, विशिष्ट अतिथि नारायण, मारता भाई, रमेश मीणा, विजय मीणा और वार्ड पंच मौजूद थे। शारीरिक शिक्षक भेरूलाल मीणा के नेतृत्व में परेड और पीटी की गई। बच्चों ने अध्यापिका पूनम दर्जी के निर्देशन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अध्यापक इंद्रमल लबाना, रंजीत मीणा और गोविंद मीणा ने बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया। बच्चों को मिठाई और पुरस्कार वितरित किए गए। करजू | राउमावि करजू में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें देशभक्ति एवं राजस्थानी नृत्य प्रमुख था। ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। भामाशाहों द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि देकर उत्साहवर्धन किया।
