धौलपुर कलेक्ट्रेट के सामने एक टेलीकॉम कंपनी की ओर से की जा रही सड़क की खुदाई में पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। धौलपुर-बाड़ी मार्ग पर सिंचाई विभाग के सामने यह घटना हुई। स्थानीय निवासियों के अनुसार, टेलीकॉम कंपनी रात के समय लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई कर रही थी। इस दौरान घरेलू जलापूर्ति की पाइपलाइन टूट गई। सुबह जब पानी की सप्लाई शुरू हुई, तो पाइपलाइन से पानी सड़क पर बहने लगा। सड़क पर पानी भरने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। इस कारण कई घरों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि धौलपुर में गैस और टेलीकॉम कंपनियां नियमित रूप से खुदाई करती हैं। इससे बिजली और पानी की लाइनें अक्सर क्षतिग्रस्त होती हैं। इस समस्या पर संबंधित अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।