धूप से गर्मी का अहसास, आज बारिश के आसार

जयपुर | राजस्थान में मंगलवार को तेज धूप खिली रही। जयपुर, कोटा और उदयपुर समेत कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। इधर, मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार (22 जनवरी) से राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में मौसम बदलेगा और एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से जयपुर, सीकर और झुंझुनूं समेत 8 जिलों में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी। जयपुर में भी तापमान बढ़ा, सर्दी से राहत मंगलवार को राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में सोमवार को पूरे दिन आसमान साफ रहा, लेकिन हल्की धुंध रहने से सूरज की चमक थोड़ी कमजोर रही। पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ से ठंडी हवाओं का दौर थमा हुआ है। चित्तौड़गढ़ में सबसे अधिक 29.4 डिग्री पारा 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 29.4 डिग्री चित्तौड़गढ़ में रहा। 15 शहरों का तापमान 26 डिग्री से अधिक रहा। इसके अलावा कुछ शहरों में पारा 29 डिग्री तक पहुंच गया। जयपुर में मंगलवार सुबह घने कोहरे के बीच में सूरज निकला। फोटो जयपुर एयरपोर्ट के पास का। -फोटो: अनिल शर्मा किरणों ने दी धुंध को मात…