धारदार हथियार सहित दो बदमाशों को ​पकड़ा, केस

श्रीगंगानगर| मटीली राठान थाना क्षेत्र में सोमवार को दो व्यक्तियों को धारदार हथियार सहित गिरफ्तार किया गया। हैड कांस्टेबल शिवचंद ने गश्त के दौरान मिर्जेवाला से प्रविंद्र सिंह निवासी 13 एफ, गुरु की ढाणी को गंडासी सहित गिरफ्तार किया। उधर, हैड कांस्टेबल सतपाल ने एफ नहर की पुलिया पर हरजिंद्र सिंह निवासी गुरु की ढाणी को तलवार सहित पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।