दौसा जिले में छाया घना कोहरा:विजिबिलिटि 50 मीटर से भी कम, हाईवे पर यातायात प्रभावित; रिमझिम बारिश की तरह गिरी ओंस की बूंदें

दौसा जिले में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है। यहां लगातार दूसरे दिन भी घना कोहरा छाया हुआ है। इससे विजिबिलिटि 50 मीटर से भी कम रही, ऐसे में कोहरे के कारण दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे और जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई है। हादसों से बचने के लिए वाहन फॉग लाइट जलाकर बेहद कम स्पीड में गुजरते हुए देखे गए। इससे हाईवे पर यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। यहां अलसुबह कोहरे के साथ ओस की बूंदें बारिश की तरह बरसी, इससे रिमझिम बारिश जैसा नजारा देखने को मिला। किसानों का कहना है कि ओस की बूंदें बरसने से गेहूं, सरसों, जौ व चना फसलों को फायदा होगा। साथ ही कोहरे के चलते फसलों में कडाके की ठंड से होने वाले नुकसान से बच सकेंगी। यहां शनिवार का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। कोहरे के कारण बाजार में लोगों की आवाजाही कम देखी गई। वहीं माना जा रहा है कि धूप निकलने के बाद कोहरा छंटने से मौसम साफ हो जाएगा और बीते दो दिन की तरह शनिवार दोपहर भी तेज धूप का असर देखने को मिल सकता है।