दो बाइक की भिड़ंत से एक की मौत, दो युवक गंभीर घायल

भास्कर न्यूज| लाठी लाठी क्षेत्र के चांधन गांव के पास बुधवार सुबह दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायल युवकों को 108 एम्बुलेंस से जैसलमेर अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के चांधन गांव के पास बुधवार सुबह हादसा हुआ। गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि दोनों बाइक के परखच्चे से उड़ गए। दुर्घटना में आवेश अंसारी (25) पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी गीता आश्रम कच्ची कालोनी जैसलमेर, अजय जीनगर (21) पुत्र रतनलाल जीनगर निवासी जीनगर मोहल्ला जैसलमेर व भवानीसिंह (28) पुत्र जोगसिंह निवासी टेपू जिला फलोदी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने चांधन चौकी से विकास कुमार विश्नोई तथा सामाजिक कार्यकर्ता मोहित कुमार के साथ ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस द्वारा जैसलमेर अस्पताल लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान टेपू निवासी भवानीसिंह ने दम तोड़ दिया। वहीं दोनों घायलों का उपचार जारी है।