भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा आबकारी दस्ते द्वारा कार्रवाई करते हुए बनेड़ा और आगूंचा में दो होटलों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर दो जनों को गिरफ्तार किया गया। गुलाबपुरा के आबकारी थानाधिकारी ओमसिंह चुंडावत ने बताया कि होटल मां जोगणिया बनेड़ा और लवी रेस्टोरेंट आगूंचा पर दबिश देकर चार कार्टन में रखी 23 बोतल बीयर, 38 पव्वे देशी शराब, 7 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आबकारी दस्ते ने मौके से 1250 लीटर उत्तेजित वॉश एवं 4 भट्टियां नष्ट कर 2 प्रकरण दर्ज किए। उपायुक्त आबकारी निरोधक दल जोन अजमेर विजय जोशी के नेतृत्व में डाली गई संयुक्त रेड में भीलवाड़ा शहर, गुलाबपुरा, शाहपुरा और मांडलगढ़ का जाप्ता शामिल था। बनेड़ा से मां जोगणिया होटल संचालक ओमप्रकाश पुत्र मांगीलाल खटीक निवासी खटीक मोहल्ला बनेड़ा एवं आगूंचा से लवी रेस्टोरेंट संचालक कैलाशचंद्र कलाल पुत्र भैरुलाल कलाल निवासी आगूंचा को मौके से गिरफ्तार किया गया।