दो जनों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मर्ग दर्ज

श्रीगंगानगर| जिले में सोमवार को अलग-अलग जगह दो जनों ने आत्महत्या कर ली। लालगढ़ में 18 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले मनीष ने सोमवार दोपहर को घर की छत पर बने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगा लिया। घटना के समय परिजन घर पर नहीं थे। पड़ोसी को पता चला तो उसने पंखे पर फंदा लगाए मनीष को उतारकर उसके पिता सुभाष वर्मा को सूचना दी। युवक को तुरंत एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है। इधर, पुरानी आबादी थाना क्षेत्र के खटीक मोहल्ला में रविवार को अमरनाथ निवासी शिव कॉलोनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी था। पुलिस ने मदनदास की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है।