दैनिक भास्कर का पुलिस प्राइड कार्यक्रम आयोजित:24 पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान, SP बोले- भरतपुर पुलिस अपराधियों को टेंशन देती है

भरतपुर के ग्रांड बरसो में दैनिक भास्कर का पुलिस प्राइड अवार्ड आयोजित किया गया। जिसमें श्रेष्ठ काम करने वाले 24 पुलिस के कर्मचारी और अधिकारियों का सम्मान किया गया। सभी पुलिसकर्मियों के सम्मान अलग-अलग केटेगरी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा रहे। इस दौरान एसपी मृदुल कच्छावा ने सम्मानित हुए पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि जो हम मेहनत करते हैं और उस काम का हमें श्रेय दिया जाता है। उससे मन को संतुष्टि होती है। संतुष्टि के साथ एक ऊर्जा भी मिलती है। इसलिए मैं सभी को बधाई दूंगा मेरे साथी पुलिसिंग के क्षेत्र में और भी बेहतर काम करेंगे और, राजस्थान पुलिस का नाम रोशन करेंगे। यह विभाग को ऊर्जा प्रदान करने वाला कार्यक्रम है। एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा कि भरतपुर पुलिस अपराधियों को टेंशन देती है। साथ ही आमजन को एक शांति का अनुभव हो। एक बेहतर कानून व्यवस्था का अनुभव हो। इसके लिए आप और हम सभी प्रयासरत रहते हैं। हम सभी का यह कर्तव्य है नया साल है इसलिए हम अपने कामों में क्या नया कर सकते हैं। उसका मनन चिंतन करना चाहिए।