देव नारायण जयंती 4 को, शोभायात्रा निकलेगी

अलवर| भगवान देव नारायण मंदिर कमेटी की ओर से भगवान देवनारायण जंयती पर 4 फरवरी को सुबह 11 बजे घोड़ाफेर चौराहा स्थित गुर्जर छात्रावास से शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हीरालाल पटेल ने बताया कि शोभायात्रा प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस गुर्जर छात्रावास पहुंचकर इसका समापन किया जाएगा।