देवनानी से मिले सीएम, मंत्री व विधायक

जयपुर| स्पीकर वासुदेव देवनानी को सोमवार रात एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया। उनको आईसीयू में रखा गया। मंगलवार सुबह स्पीकर वासुदेव देवनानी की तबीयत में सुधार होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई उनकी कुशलक्षेम पूछने पहुंचे। इनमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, क्षेत्र सेवा प्रमुख शिवलहरी आदि ने भी कुशलक्षेम पूछी। सभी ने देवनानी के हाल जाने।