देवगढ़ में शराब की दुकान से चोरी:सीसीटीवी को कार्टून के गत्ते से ढका, नगदी और शराब लेकर बदमाश फरार

प्रतापगढ़ के देवगढ थाना क्षेत्र में एक शराब की दुकान में चोरी हो गई। थाना परिसर से मात्र 200 मीटर दूर हुई इस चोरी में अज्ञात चोरों ने 18,250 रुपए नकद और कई शराब की बोतलें चुराईं। चोरों ने चतुराई से वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने सबसे पहले दुकान में रखे कार्टन के गत्तों से CCTV कैमरे को ढक दिया। इसके बाद दरवाजे को आरी से काटकर अंदर प्रवेश किया। घटना मंगलवार सुबह 10 बजे तब सामने आई, जब दुकान का सेल्समैन गौतमलाल मीणा दुकान पहुंचा। उन्होंने तुरंत दुकान मालिक और पुलिस को सूचित किया। थाना अधिकारी मिश्रीलाल चौहान मौके पर पहुंचे। प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से मोबाइल यूनिट की टीम ने भी तकनीकी साक्ष्य जुटाए। सेल्समैन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें एक व्यक्ति कैमरे को कागज के गत्ते से ढंकता दिख रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है।