दुष्कर्म के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ | पीपलखूंट थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीपलखूंट थानाधिकारी जयेश पाटीदार ने बताया कि 22 मई 2024 को पीड़िता ने रिपोर्ट देकर बताया कि दिन में पास ही नदी पर नहाने छोटी बहन के साथ गई थी, जहां पर आरोपी विजयपाल मीणा, राजू, मोहन और एक अन्य लड़का निवासी कुड़ीपाड़ा नदी पर आए और मेरे साथ अश्लील हरकतें करने लगे, तो मैंने विरोध किया। इस पर छोटी बहन घर की तरफ दौड़ी। विजयपाल ने डरा-धमकाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। रिपोर्ट पर पीपलखूंट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। मुख्य आरोपी विजयपाल को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। मामले में इनामी वांछित आरोपी मोहन लाल मीणा निवासी कुड़ीपाडा सोबनिया थाना पीपलखूंट के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाया जाने से 26 जनवरी को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान के बाद 27 जनवरी को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।