दीया कुमारी बोलीं- मानसून को लेकर अधिकारी रहें अलर्ट:सड़कें और नालियां बनाई जाए, क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत का काम जल्द पूरा किया जाए

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मानसून में अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मानसून के पहले ही सड़कों को मैंटेन रखने के निर्देश दिए हैं। इससे बरसात के मौसम में परिवहन एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रहे। उपमुख्यमंत्री ने मंगलवार को निर्माण भवन में आयोजित बैठक में आयोजित अध्यक्षता करते हुए मानसून की तैयारियों की समीक्षा की। उपमुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि जिन जगहों पर पानी जमा होता है, वहां पर अस्थायी रूप से पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही प्रयास किया जाए कि कहीं पानी जमा नहीं हो। यदि सड़क पर बरसात के कारण कटाव या गड्ढे हो गए तो प्रारंभिक स्तर पर भरवा दिया जाए। इसके अलावा क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत का काम जल्द पूरा करवाए जाए। पुराने भवनों का निरीक्षण किया जाए उपमुख्यमंत्री ने कहा- बरसात के दौरान प्रयास किया जाए की सड़क टूटने के कारण यातायात बाधित होने की शिकायत का निराकरण समय पर किया जाए। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पुराने भवनों का निरीक्षण किया जाए और जो जर्जर भवन अनुपयोगी घोषित हो चुके हैं, उन्हें खाली करवाया जाए। इससे किसी प्रकार की जनहानि न हो। बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी पूरी की जाए उपमुख्यमंत्री ने कहा मानसून को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम स्थापित करवाकर अति वर्षा व व बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाए। प्रदेश में जितने भी अटल पथ व अन्य सड़कें बनाई जाए उनके साथ नाली बनाने का भी प्रावधान रखें ताकि जल भराव के कारण बार बार सड़क टूटने की समस्या से निजात मिल सकें। हर सप्ताह संभाग में होगी समीक्षा उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है की प्रदेश की सड़क परियोजनाओं के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए इसी माह से हर सप्ताह संभागवार समीक्षा बैठक आयोजित की जाए । इस बैठक में उस संभाग की सभी सड़क परियोजनाओं, बजट घोषणाओं सहित सभी कामों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी । इस अवसर पर विभाग के एसीएस प्रवीण गुप्ता, शासन सचिव डी आर मेघवाल, मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव टी सी गुप्ता सहित पीडब्ल्यूडी एवं एनएचएआई के अधिकारी एवं वीसी के माध्यम से संभाग एव जिलों के अधिकारी उपस्थित रहे।