दिन-रात का पारा औसत से 3-4 डिग्री ज्यादा, आज मावठ के आसार

जयपुर | राजधानी में दिन-रात का तापमान बीते दिनों के मुकाबले बढ़ोतरी होने से फिलहाल सर्दी से राहत है। बीते चौबीस घंटे में दिन-रात का तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। जनवरी के आखिरी हफ्ते में दिन का सामान्य तापमान 21 से 22 और रात में 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के करीब रहता है। बीते चौबीस घंटे में अधिकतम 26.4 और न्यूनतम 13.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। वहीं, पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ठंडी हवाओं का दौर थमा हुआ है। मंगलवार दिनभर मौसम साफ रहा और धूप खिलने से सर्दी से राहत मिली। हालांकि एक नया हल्के प्रभाव का विक्षोभ अगले 24 घंटे में सक्रिय होने का अनुमान है। इससे जयपुर सहित आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। बारिश के बाद तापमान लुढ़कने और फिर सर्द हवा चलने से ठंड पड़ने की अनुमान है।