दलित उत्पीड़न में फरार आरोपी पकड़ा, 14 मामलों में है वांछित

भरतपुर। दलित उत्पीड़न व मारपीट के एक मामले में चार माह से फरार चल रहे आरोपी जीतेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र तुलसीराम को चिकसाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ यूपी सहित विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में दर्ज कुल 14 मुकदमे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। मामले में फरियादी हथैनी निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को बताया था कि 8 दिसंबर 2024 को रात करीब 8 बजे सोनू और उसका भाई जीतू दुकान पर आए। पहले दुकान का गेट तोड़ा और फिर उसे जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की। चिकसाना पुलिस ने बताया कि आरोपी जीतेन्द्र उर्फ जीतू पर 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ये मुकदमे जयपुर और भरतपुर के अलावा आगरा जिले में हैं।