उदयपुर में करीब डेढ़ महीने पहले थाईलैंड की युवती को गोली मारने के मामले में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर का एक वीडियो सामने आया है। हिस्ट्रीशीटर सीआई के सामने घुटने टेककर गिड़गिड़ाते हुए माफी मांग रहा है। वो बोल रहा है- ‘मुझसे गलती हो गई है, मुझे माफ कर दो। ‘ फिलहाल वह जेल में है। दरअसल, थाईलैंड की युवती अपनी महिला दोस्त के साथ उदयपुर आई थी। 9 अक्टूबर की रात को दोस्त को होटल में छोड़कर गई थी। बाद में उसे गोली लगने की बात सामने आई थी। मामले में जांच करते हुए पुलिस ने चार युवकों को पकड़ा था। जिसमें से एक राहुल गुर्जर स्वरूपगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिस होटल में गोली मारी, हिस्ट्रीशीटर को लेकर गए एएसआई सुनील विश्नोई ने बताया- घटना के बाद सीआई हिमांशु सिंह और टीम हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर को मौका तस्दीक के लिए चित्रकूट नगर स्थित होटल रत्नम लेकर गई थी। इस होटल में ही युवती को गोली मारी थी। हिस्ट्रीशीटर को पकड़कर होटल के गेट पर खड़े थे। होटल के अंदर से जैसे ही सीआई बाहर आए हिस्ट्रशीटर ने उनके आगे हाथ जोड़ते हुए घुटने टेक दिए। सीसीटीवी फुटेज में गिड़गिड़ाते दिखा अब हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। ये फुटेज चित्रकूट नगर स्थित होटल रत्नम का है। हिस्ट्रीशीटर सीआई के पैर पकड़कर माफी मांगते नजर आया है। हिस्ट्रशीटर बोला- मुझसे गलती हो गई है, मुझे माफ कर दो। करीब 17 सेकंड तक वह सीआई के पैर पकड़े रहा। दो-तीन कॉन्स्टेबल ने उसे पकड़कर अलग किया। फिलहाल राहुल गुर्जर जेल में है। शराब पार्टी में झगड़ा होने पर कर दी थी फायरिंग सुखेर थाना क्षेत्र में होटल रत्नम में एक थाईलैंड की युवती पर फायरिंग की घटना हुई थी। घटना के बाद चार युवक उसे निजी पेसेफिक हॉस्पिटल में स्ट्रेचर पर छोड़कर फरार हो गए थे। हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने प्रतापनगर निवासी अक्षय खूबचंदानी, भुवाणा निवासी ध्रुव सुहालका, भूपालपुरा निवासी महिम चौघरी और सिरोही स्वरूपगंज के हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने युवती को होटल में बुलाया गया था। जहां शराब पार्टी हुई। जिसके बाद झगड़ा होने पर हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर ने थाईलैंड की युवती पर फायरिंग की थी। गोली उसके पीठ पर लगी थी, जिसके बाद चारों युवक घायल अवस्था में युवती को लेकर निजी हॉस्पिटल पहुंचे और इमरजेंसी गेट पर ही युवती को छोड़कर फरार हो गए। ये भी पढ़ें- उदयपुर में विदेशी युवती को गोली मारी:3 लड़के प्राइवेट हॉस्पिटल में छोड़कर भागे, आधी रात के बाद होटल से निकली थी विदेशी युवती ने हिस्ट्रीशीटर को काटा तो गोली मार दी:उदयपुर की होटल के रिसेप्शन पर सुनाई दी फायरिंग; गोद में लेकर भागे थे युवक
