इंद्रगढ़| नगर पालिका के वार्ड नंबर 4 कालामाल बस्ती में एक सप्ताह से नल से पानी मिलना शुरू हो गया है। करीब तीन साल से लाइन बिछाने, टंकी निर्माण, बिजली कनेक्शन और अन्य कामों में देरी हो रही थी। अब सभी काम पूरे हो चुके हैं। लोगों को घरों में पानी मिलने से राहत मिली है। इस काम की शुरुआत पूर्व पार्षद राहुल वर्मा के समय में हुई थी। वर्तमान पार्षद पुरुषोत्तम बैरवा ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर और पेयजल योजना से जुड़े अधिकारियों से पत्राचार किया। इसके बाद काम में तेजी आई। पार्षद बैरवा ने बताया कि सरकार की योजना के तहत एक साल पहले कुछ हिस्सों में लाइन डाली गई थी। बाकी हिस्सों में छह महीने पहले काम पूरा हुआ। पंप हाउस में बिजली कनेक्शन में देरी हुई। खेतों में फसल होने के कारण पोल नहीं लग पाए थे। अब सभी बाधाएं दूर हो चुकी हैं। कालामाल बस्ती में करीब 280 लोग रहते हैं। छत्रपुरा में टंकी बनाई गई है। वहीं से पानी की सप्लाई हो रही है। यह सप्लाई चाकन डैम प्रोजेक्ट से होती है। वहां से सुमेरगंजमंडी पंप हाउस में पानी आता है। फिर नवनिर्मित टंकी में भरकर बस्ती तक पहुंचता है। भास्कर ने भी इस मुद्दे को कई बार प्रमुखता से उठाया था। उधर, जलदाय विभाग एईएन पार्थ सक्सेना ने बताया कि घरों में नल से जलापूर्ति शुरू हो गई है।