डूंगरपुर| शहर के सिंटेक्स चौराहे पर स्थित ताड़केश्वर महादेव में पौष पुत्रदा एकादशी के अवसर पर गुलाब के फूलांे से आंगी की गई और मंदिर को सजाया। मैना वैष्णव परिवार ने आरती का लाभ लिया। इस अवसर पर आचार्य रामचंद्र महाराज, कमलेश भोई, ब्रिजेश पटेल, विनोद रावल, फाल्गुनी कलाल मौजूद रहे।
