तपागच्छ जैन युवक संघ ने पंच तीर्थी संघ के दर्शन किए

भास्कर संवाददाता | पाली श्री तपागच्छ जैन युवक संघ ने चैत्र मास की पूर्णिमा पर शनिवार को 108 पार्श्व नाथ का मुख्य और गोडवाड़ का तीर्थ श्री वरकाणा पार्श्व नाथ सहित पंचतीर्थी दर्शन आयोजन किया। अध्यक्ष अशोक सिंघवी ने बताया कि चैत्र सुद पूर्णिमा की संघ यात्रा का आयोजन संघपति बेला देवी अरुण कुमार मेहता के सहयोग से हुआ। तपागच्छ युवक संघ द्वारा प्रत्येक माह की पूनम को वरकाणा-, अष्टापद, गौतम-किरण तीर्थ की संघ यात्रा का आयोजन किया जाता है। यह लगातार 17वीं यात्रा का आयोजन किया है। संजय मोदी, महेन्द्र मेहता, विमलचंद सालेचा, दिलीप पोरवाल, प्रेम मेहता, किशोर पोरवाल, राजेश मुणोत सहित कई लोग मौजूद रहे।