कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस राज में खुले अंग्रेजी मीडियम स्कूलों का रिव्यू करवाने के फैसले पर शिक्षा मंत्री और सरकर पर सवाल उठाए हैं। डोटासरा ने कहा- अंग्रेजी स्कूलों का रिव्यू करने वाली कमेटी में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को संयोजक बनाया गया है, उन्हें जिलों की कमेटी का संयोजक बनाया था और उन्हें बीच में हटाया गया था। दावे के साथ कह रहा हूं कि उपमुख्यमंत्री को इस कमेटी से भी बीच में भागना पड़ेगा। इसीलिए भागना पड़ेगा क्योंकि उनके विधानसभा क्षेत्र में 59 अंग्रेजी मीडियम स्कूल चल रहे हैं। कमेटी के मेंबर खाद्य मंत्री सुमित गोदारा जब विपक्ष में थे और मैं शिक्षा मंत्री था तब उन्होंने लिख कर दिया था कि मेरे इलाके में एक इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलो। डोटासरा बोले-गोदारा-खींवसर इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़े हैं डोटासरा ने कहा- कमेटी के मेंबर सुमित गोदारा के निर्वाचन क्षेत्र लूणकरणसर में 43, स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र खींवसर खुद अंग्रेजी स्कूल कॉलेजों में पढ़े हैं, उनके इलाके लोहावट में 33 स्कूल अंग्रजी मीडियम के हैं। शिक्षा मंत्री दिलावर के निर्वाचन क्षेत्र में भी 8 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले हैं, सीएम भजनलाल शर्मा के इलाके सांगानेर में 19 इंग्लिश मीडियम स्कूल हैं। सतीश पूनिया के इलाके में 20 स्कूल हैं। बीजेपी का एक भी विधायक ऐसा नहीं है जिसके इलाके में अंग्रेजी मीडियम स्कूल न हो। शिक्षा विभाग यू टर्न महकमा, शिक्षा मंत्री की कुर्सी जा रही है
डोटासरा ने कहा कि शिक्षा विभाग तो यू टर्न महकमा बन गया है। शिक्षा मंत्री की एक भी ऐसी घोषणा बता दीजिए जिसे पूरा किया हो और उससे यूटर्न नहीं लिया हो। नए साल में शिक्षा मंत्री सुधर जाएं, शिक्षा मंत्री की कुर्सी पर ग्रहण लगा हुआ है। शिक्षा मंत्रीजी, आपकी कुर्सी जा रही है, उसको कैसे बचाया जाए उसकी समीक्षा करनी चाहिए। जिसकी समीक्षा करनी चाहिए वह तो नहीं कर रहे हैं। ये खबर भी पढ़ें… राजस्थान में 3741 सरकारी स्कूल हो सकते हैं बंद:गहलोत राज में खुले थे इंग्लिश मीडियम स्कूल; मंत्रियों की कमेटी करेगी रिव्यू नए जिलों और संभाग के बाद सरकार अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के रिव्यू की तैयारी कर रही है। गहलोत राज में खुले 3741 इंग्लिश मीडियम स्कूल या तो बंद हो सकते हैं या फिर उन्हें मर्ज किया जा सकता है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
