सिटी रिपोर्टर | जयपुर राजस्थान विश्वविद्यालय के डॉ. अम्बेडकर अध्ययन केन्द्र में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठि का आयोजन किया गया। ‘फ्रॉम मार्जिंस टू मेनस्ट्रीम: अम्बेडकर”स सोशियल विजन फोर इंडिया’ विषय पर आयोजित इस सेमीनार में मुख्य वक्ता रहे एस.आर.एल. एस. पी.जी. महाविद्यालय कालाडेरा प्रो. अनंता माथुर ने डॉ. अम्बेडकर द्वारा समाज में दिए गए योगदान एवं सामाजिक न्याय और महिला अधिकारों पर चर्चा की। वहीं, पोस्टर प्रतियोगिता में 25 विद्यार्थियों ने ‘डॉ. अम्बेडकर जीवन, मिशन और दृष्टि” विषय पर पोस्टर बनाए। इस मौके पर केंद्र की निदेशक डॉ. लोकेश्वरी, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट डॉ. महेन्द्र कुमार, आरयू की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा, डॉ. नीलम सैन, डॉ. सोनिया चौधरी मौजूद रहे।