डॉ. जैन चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित

उदयपुर| गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप जैन को चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. जैन को यह सम्मान दिगंबर जैन दशा हुमड़ समाज उदयपुर द्वारा आयोजित चिकित्सक सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि विपिन गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष हुमड़ जैन समाज ट्रस्ट, डॉ. आनंद गुप्ता अध्यक्ष भारतीय चिकित्सक संघ थे। उदयपुर| शहर में नेक्सनोज 2025 (निर्माण एक्सपो एवं नॉलेज सेशन) का आयोजन दिसंबर में होगा। सुविवि के स्वर्ण जयंती गेस्ट हाउस सभागार में आयोजित कार्यक्रम नेक्सनोज 2025 की औपचारिक घोषणा की गई। इस मौके पर भवन निर्माण क्षेत्र के तीन प्रमुख स्तंभ डिज़ाइनर्स, मटेरियल सप्लायर्स और बिल्डर्स पहली बार एक ही मंच पर एकत्र हुए। आयोजक डिजाइनर कंचन शर्मा ने बताया कि नेक्सनोज का आठवां आयोजन 19, 20 और 21 दिसंबर 2025 को शुभ केसर गार्डन उदयपुर में किया जाएगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में भवन निर्माण, इंटीरियर डेकोरेशन और रियल एस्टेट से जुड़ी देशभर की प्रमुख कंपनियां अपनी प्रदर्शनी लगाएंगी।