डॉ. करणी सिंह की जयंती पर होगा खेल सम्मान समारोह

राजस्थान के खेल जगत को नई उड़ान देने की दिशा में एकलव्य फाउंडेशन ने एक प्रेरणादायक पहल की शुरुआत की है। बीकानेर के पूर्व महाराजा, अर्जुन अवार्डी व भारत के महानतम निशानेबाज़ डॉ. करणी सिंह की जयंती के अवसर पर 21 अप्रैल को एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन शाम 4 बजे वेटनरी कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा। समारोह में बीकानेर के उन खिलाड़ियों को महाराजा डॉ. करणी सिंह अवार्ड से नवाजा जाएगा, जिन्होंने एक जनवरी 2024 से अप्रैल 2025 के बीच राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। जयपुर में हुआ पोस्टर विमोचन : शुक्रवार को जयपुर में एकलव्य फाउंडेशन के सचिव शेखर खंडेलवाल, बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ और इंटरनेशनल बॉक्सर विजेंद्र कुमार ने राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के चेयरमैन और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नीरज के. पवन से मुलाकात कर कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया। नीरज के. पवन ने कहा, डॉ. करणी सिंह भारतीय खेल इतिहास का स्वर्णिम अध्याय हैं। उन्होंने भारत का पांच बार ओलंपिक्स में प्रतिनिधित्व किया और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश को गौरव दिलाया। उन्होंने इस पहल को युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। युवाओं को जोड़ेंगे खेलों से : फाउंडेशन के अध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी ने बताया कि, इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना और उन्हें ओलंपिक स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह पहल आत्मविश्वास और जोश से भरने का काम करेगी। बीकानेर में इस आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में खासा उत्साह है। यह आयोजन न केवल सम्मान की दृष्टि से बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी एक मजबूत प्रेरणा स्रोत बनकर सामने आएगा। दो दिग्गजों को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान : कार्यक्रम में राजस्थान की खेल विरासत को सहेजते हुए अर्जुन अवार्ड विजेता मगन सिंह राजवी (फुटबॉल) और राजश्री कुमारी (निशानेबाजी) को डॉ. करणी सिंह लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।