अलवर| जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) मुख्यालय नेकीराम सोमवार को रिलीव हो गए। सीडीईओ महेश गुप्ता ने डीईओ प्रारंभिक मुख्यालय का चार्ज डाइट प्रिंसिपल सूबेसिंह को दिया। वहीं डीईओ माध्यमिक का चार्ज समसा के एडीपीसी मनोज शर्मा के पास ही रहेगा। डीईओ प्रारंभिक व माध्यमिक कार्यालय के कर्मचारियों ने डीईओ नेकीराम को विदाई दी। गौरतलब है कि संयुक्त सचिव ने डीईओ का कुछ दिन पूर्व सीबीईओ सम-जैसलमेर के पद पर तबादला कर दिया था।