डिवाइडर से टकराई स्कूटी, 4 साल के बच्चे की मौत

भास्कर संवाददाता| पाली सोजत रोड पर डिवाइडर से टकराने पर स्कूटी सवार दंपती घायल हो गया और उनके 4 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। हादसा जाडन के पास ओम आश्रम के पास हुआ। अन्य राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस बुलवा कर बांगड़ अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार सोजतरोड थाना क्षेत्र के बासनी भदावता निवासी गोपालसिंह पत्नी और 4 साल के बेटे यशवर्धन के साथ स्कूटी से जा रहा था। जाडन ओम आश्रम के पास हाईवे स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। गोपाल के पैर में फ्रैक्चर हो गया। घायल के परिजन भी मौके पर पहुंचे।