डंपर ने बस का इंतजार कर रहे बुजुर्ग को कुचला:मौके पर ही मौत, ड्राइवर डंपर लेकर हुआ फरार, गोपालगढ़ की तरफ लेकर भागा डंपर

डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके में कोहरे के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया। पहाड़ी बस स्टैंड चौराहे पर एक डंपर ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया। घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर डंपर लेकर फरार हो गया। थाना अधिकारी बनी सिंह ने बताया कि घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की है। पहाड़ी कस्बे के जैन मंदिर के पास रहने वाला बलराम (55) अलवर जाने के लिए बस स्टैंड चौराहे पर खड़ा हुआ था। तभी कामां की तरफ से एक तेज रफ्तार में डंपर आया। वह बलराम को कुचलते हुए गोपालगढ़ की तरफ निकल गया। घटना में बलराम की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बलराम को तुरंत पहाड़ी अस्पताल पहुंचाया। बलराम के कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह कुचल गया था। बलराम के परिजनों ने बताया कि उनका अलवर में मकान निर्माण का काम चल रहा है। मकान को देखने के लिए बलराम अलवर जा रहे थे। वह निर्माण के काम को देखने के लिए अलवर जाते रहते थे। आज जब वह बस स्टैंड चौराहे पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। उस दौरान यह हादसा हुआ। इनपुट- पुष्पेंद्र पाठक, पहाड़ी, डीग