डंपर की टक्कर से युवक की मौत:सड़क पर शव कर प्रदर्शन, 8 घंटे के बाद बनी सहमति

मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के गोज्यारी भूखा रोड रविवार रात करीब 11:30 बजे एक दुखद हादसा सामने आया। यहां एक तेज रफ्तार बजरी के डंपर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार विजय सिंह गुर्जर (24) पुत्र भरतलाल गुर्जर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद सैकड़ो लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों ने डंपर को जब्त करने मृतक परिवार को आर्थिक सहायता, पत्नी को संविदा पर नौकरी सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना के बाद DSP उदय सिंह मीणा और मलारना डूंगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए ग्रामीण से समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों ने डंपर को जब्त कर लिया, मगर डंपर ड्राइवर फरार हो गया। ग्रामीणों के रात भर सड़क पर शव रखकर अवैध बजरी परिवहन पर अंकुश लगाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। सोमवार अलसुबह एसडीएम ज्योत्सना खेड़ा, तहसीलदार संतोष कुमार शर्मा DSP उदय सिंह मीणा की समझाइश के बाद ग्रामीण शव उठाने पर राजी हुए। SDM ज्योत्सना खेड़ा ने बताया कि मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना, पालनहार योजना आदि का लाभ देकर मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत आर्थिक सहायता सहित विभिन्न प्रकार की सरकारी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी साथ ही संविदा पर नौकरी के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया वहीं अवैध बजरी खनन और परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई का एसडीएम के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया उसके बाद ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम करवाने पर राजी हुए दौरान पुलिस ने मलारना डूंगर सीएचसी में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया घटना को लेकर मृतक के भाई अमर सिंह ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है उधर मामले के संवेदनशीलता के चलते मलारना डूंगर, सूरवाल और कुंडेरा थाने का पुलिस जाब्ता रात भर घटना स्थल पर तैनात रहा।